Ticker

6/recent/ticker-posts

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर पंचायत कार्यालय सहित नगर को ऐतिहासिक रूप से सजाया गया

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर पंचायत कार्यालय सहित नगर को ऐतिहासिक रूप से सजाया गया 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर पंचायत कार्यालय सहित नगर को ऐतिहासिक रूप से सजाया गया और कार्यालय में रंगोली व दीपोत्सव मनाया गया।देर रात तक चेयरपर्सन प्रतिनिधि, ईओ,वरिष्ठ लिपिक व कर समाहर्ता नगर भृमण कर व्यवस्था देखते रहे।

नगर पंचायत द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर को ऐतिहासिक रूप से रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।नगर पंचायत कार्यालय में विशेष रूप से मनोहारी रंगोली बनाई और बड़ी संख्या में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया।चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बृजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार व कर समाहर्ता रोहित चौहान ने देर रात तक अपनी टीम के साथ नगर भृमण किया और व्यवस्थाओं पर नज़र रखी।नगर पंचायत में बनाई। रंगोली और खूबसूरत अंदाज़ में सजाए गए दीपक इतने खूबसूरत लग रहे थे कि आसपास के लोग इस सुंदर दृश्य को देखने आ रहे थे और नगर पंचायत अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना कर रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान