Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गंगाराम कमेटी द्वारा निकाली गई विशाल रथ यात्रा

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गंगाराम कमेटी द्वारा निकाली गई विशाल रथ यात्रा 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान- श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर कस्बे में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर गंगाराम कमेटी द्वारा नगर में विशाल रथ यात्रा निकाली गई।मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन हुआ तो कई जगह भंडारे का आयोजन भी हुआ।श्री राम के लिए लोग सड़कों पर उतरे और शोभायात्रा निकाली गई।राम भक्तों द्वारा रास्ते मे जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। 

मोहल्ला गंगाराम से शुरू हुई शोभायात्रा मुख्य बाजार, दिल्ली रोड सहित विभिन्न गली मोहल्लों से होकर गुजरी। इस दौरान भगवान राम के जयकारो से माहौल भक्ति में हो गया।भगवान राम के भजन कीर्तन पर राम भक्त जमकर थिरकते नज़र आए।इस अवसर पर नगर में दिवाली सा माहौल नज़र आया। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में राम भक्त महिलाएं, पुरुष यात्रा में उत्साह के साथ शामिल हुए।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पंवार,प्रदीप चौधरी,चौधरी देवराज,भोला चौधरी,शुभम चौधरी सहित सभी रामभक्तों ने जमकर जश्न मनाया।वही दूसरी और व्यापार मंडल ने भी हवन पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान