Ticker

6/recent/ticker-posts

अहमद सेवा समिति ने ठंड से बचाव हेतु वितरित किए कम्बल

 अहमद सेवा समिति ने ठंड से बचाव हेतु वितरित किए कम्बल

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल- सामाजिक संगठन अहमद सेवा समिति (रजि) की ओर से ठंड से बचाव हेतु जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम किया गया जिन्हें पाकर वह खुशी से खिल उठे। 
समिति प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अली उर्फ किट कैट ने कहा कि वर्तमान समय में अधिक ठंड के चलते जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से दिल को तसल्ली मिलती है क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। समिति जिलाध्यक्ष वसीम अहमद नदवी ने कहा कि समिति समाज में नशा खोरी, अशिक्षा व महिला उत्पीडन आदि समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करतीं हैं तथा समिति द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया जाता हैं। इस अवसर पर दर्जनों से भी अधिक लोगो को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान गुलबहार अहमद, राशिद अली, शाबान, बिलाल, आमिर, उमर व नदीम समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत