भगवान श्री राम एवं सनातन धर्म के प्रति धार्मिक आस्था जागृत हुई- पंडित अशोक कुमार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
पांच बिहार लक्ष्मी नगर स्थित मंदिर में आज मंदिर अधिष्ठाता पंडित अशोक कुमार शांडिल्य के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने राष्ट्र कल्याण की कामना तथा अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनने के उपलक्ष में यज्ञ में पूर्णाहुति थी इस अवसर पर पंडित अशोक कुमार शांडिल्य ने कहा कि हम सब बड़े ही सौभाग्य शाली है कि आज हमें अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बना रहे हैं यह हम सब के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि इस आयोजन से भगवान श्री राम एवं सनातन धर्म के प्रति धार्मिक आस्था जागृत हुई है और हर कोई आज सनातन संस्कृति का मान सम्मान कर रहा है। इस अवसर पर विनोद कुमार स्वामी सुखपाल सैनी गौरी शंकर गौरव शिव ओम राणा ठाकुर करण सिंह संदीप शर्मा चौधरी रणबीर सिंह डॉ अनिल वर्मा रजनीश कुमार आदि ठाकुर आकाश ठाकुर रुद्र कुमार रवि चौधरी अंकुर उर्फ जोली सुरेश कुमार श्रीमती बीना शर्मा श्रीमती राकेश श्रीमती उमा देवी श्रीमती सरोज श्रीमती कविता श्रीमती रूबी त्यागी श्रीमती विक्की रानी कुमारी गायत्री शर्मा सुमन गुप्ता नैना गुप्ता श्रीमती पूनम सैनी कुमारी परी कुमारी नन्नू त्यागी आदि क्षेत्रवासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे सभी को प्रसाद वितरित किया गया

0 टिप्पणियाँ