पुण्यतिथि पर याद किए पूर्व कमिश्नर ज्ञानचंद आजाद, सपनो को साकार करने का लिया संकल्प
श्रद्धांजलि सभा में में विचार रखते हुए नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि श्री आजाद एक शख्सियत थे जिन्होंने खुद पदचिन्ह बनाकर बहुजन समाज को शिक्षा की ओर अग्रसित करने में जीवन समर्पित किया है। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंजी० डीपी सिंह ने कहा कि श्री आजाद द्वारा समाज को दी गई शिक्षा व अनेको संस्थान उन्हें हमेशा यादों में जिंदा रखे हुए है उन्होंने सभी से समय रहते इंसान को कद्र करने की बात करते हुए उनके मिशन को पूरा करने की बात कही। नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि बाबासाहब की विचारधारा से प्रेरित होकर श्री आजाद ने समाज को एक नई दिशा देकर सभी समाज को एक साथ लेकर चलने का कार्य किया है। श्रद्धांजलि सभा में सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए ज्येष्ठ पुत्र सतीश गौतम ने भावुकता भरे शब्दों मे कहा कि अपने पिताजी के कारवां को आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य है क्योंकि इंसान चला जाता है लेकिन विचार जीवित रहते है इसलिए वास्तविकता को स्थान देना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में खाद्य सलाहकार समिति सदस्य शिवकुमार, बामसेफ नेता चंदकिरण बर्मन, समाजसेवी अरविंद पालीवाल, डॉ० वेदप्रकाश शांति, पत्रकार एसडी गौतम, दिनेश तेजान व रविंद्र कुमार समेत आदि ने भी अपने शब्दो से श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता व परित्राण पाठ भंते विनयदीप महाथेरो व संचालन एड. सुमित बौद्ध ने किया। इस दौरान सावित्री आजाद, इंदु गौतम, युवराज गौतम, जेपी देवल, देवपाल ध्वलहार, दिनेश बौद्ध, मोहन सिंह, सतीश कुमार, स्वराज, देशराज, सचिन, अरविन्द मौर्य, अमरीश, राजेंद्र जौला, कार्तिक, साधुराम, राजबीर सिंह, ओमप्रकाश, नरेश कुमार, यशवीर एडवोकेट, डॉ० शुभम, रोबिन खुराना व डॉ० अविश समेत सैकड़ो लोगो ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

0 टिप्पणियाँ