Ticker

6/recent/ticker-posts

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था के द्वारा किए गए कंबल वितरण

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था के द्वारा किए गए कंबल वितरण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मंडी रोड स्थित नेशनल मुस्लिम एकेडमी में सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था के प्रबंध निदेशक अशजद अली खान व अध्यक्ष अमजद अली एडवोकेट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीबों व बेसहारा ज़रूरत मंदो के लिये निःशुल्क कंबल वितरण किए गए 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि प्रोजेक्ट राहत के तहत  सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने सहारनपुर  में हाड कंपाती ठिठुरती सर्दी के इस मौसम में निःशुल्क कंबल वितरण का कार्य करके यह साबित कर दिया है की नर सेवा की नारायण सेवा है हर सक्षम व संपन्न व्यक्तियों को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करके दुआएं लेने का जो काम करते हैं उन्हें खुदाअल्लाह )दवाइयां से बचा लेता है कर्म ही पूजा होती है अच्छे कर्म करने वाले ही खुदा भगवान ईश्वर अल्लाह का रूप होते हैं कहीं किसी ने अल्लाह भगवान व वाहेगुरु को नहीं देखा है विपत्ति व दुःख के समय में जो व्यक्ति किसी के काम आ जाए वह व्यक्ति उसके  लिए खुदा अल्लाह ईश्वर होता है कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष जनाब गय्यूर आलम  व जिला अध्यक्ष जनाब के पी सिंह जनाब मुजाहिद नदीम, ज़िला सचिव, एसोसियेशन फॉर एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंडिया असजद अली खान व प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट सहाब ने भी संबोधित किया सभी ने  एसबीएफ़ की जमकर तारीफ़ की और कहा कि हर आपदा में एसबीएफ़ के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। प्रोग्राम में हम्मैद सरोहा, सलमान थानवी, महताब अली, मो अहमद खान, ख्वाजा अफनान, मसरूर मालिक ऐड.,मसरूर सैफ, वजाहत खान, आसिम मलिक, सरफराज खान आदि ने  शिरकत की और वालंटियर के तौर पर उबैद, साहिल, फरदीन, शादान खान, अजीम, हमजा, उमर सिद्दीकी ने शिरकत की जो हर समय एसबीएफ़ का साथ देने को तैयार हैं।यह प्रोग्राम असजद खान, मो इमरान असिस्टेंट एरिया कोर कन्विनर सहारनपुर की निगरानी में पूरा हुआ जहा पर  प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए असजद अली खान व अमजद अली खान एडवोकेट ने*एसबीएफ़* का तफ़सील से तआरुफ़ कराया और संस्था के बहुत से प्रोजैक्ट्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि संस्था डिजास्टर में किस तरह अपने वॉलंटियर्स के साथ काम करती है यह भी बताया कि संस्था पूरे भारत में पंद्रह राज्यों में कार्य कर रही है और यह प्रोजेक्ट राहत पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। सहारनपुर मे निःशुल्क कंबल वितरण में 108 गरीब बेसहारा मजलूमों को कंबल वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत