Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त ने अपने कार्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान

मण्डलायुक्त ने अपने कार्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मंडलायुक्त डा0 ऋषिकेश भास्कर यशोद द्वारा मंडलायुक्त कार्यालय में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। उनके द्वारा स्वयं झाड़ू लगाकर कार्यालय की सफाई की गई तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय कक्ष एवं पटलो की साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया गया। 

उन्होने मण्डल के सभी कार्यालयों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित भी किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री सुरेन्द्र राम, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, मंडलीय सांख्यिकीय अधिकारी श्री दीपक ओली, प्रशासनिक अधिकारी श्री करणपाल, पीए श्री अरविंद कुमार, नाजिर श्री अमित जैन एवं आयुक्त कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकरणों में जांच कार्य गंभीरता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए-एसएसपी