Ticker

6/recent/ticker-posts

अमन भाई चारा कमेटी के तत्वाधान में जरूरत मंद लोगो को बाटे गये कम्बल

अमन भाई चारा कमेटी के तत्वाधान में जरूरत मंद लोगो को बाटे गये कम्बल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जरूरत मंद लोगो को सर्दी से बचाने के लिये अमन भाई चारा कमेटी के तत्वाधान में 500 लोगो को रजाई - कम्बल बाटे गये ।पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगिलक,पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर और एसडीओ विद्युत अम्बाला रोड सौरभ सागर और वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान द्वारा वितरित किए कम्बल  वितरण के दौरान बोले एसपी सिटी समाज सेवा में मंसूर बदर और उनके परिवार का अहम योगदान हैं.।

आनंद नगर पार्क में अमन भाई चारा कमेटी के तत्वाधान में 500 गरीब मज़दूर, विधवा,निराश्रित लोगो को रजाई और कम्बल बाँटे गए।इस मौके पर अमन भाई चारा कमेटी के अध्यक्ष व पार्षद मंसूर बदर ने बताया की उनके वालिदे मरहूम अय्यूब हसन बदर पूर्व चेयरमैन सहारनपुर की याद में पिछले 25 सालो से कमेटी सर्दी में कम्बल और रजाई व राशन वितरित करवाती हैं।जिसका मक़सद यही हैं की सरमायेदार लोगो को आगे आकर लोगो की मदद करनी चाहिए। कमेटी का प्रयास यही रहता हैं की समाज के वर्गों में भाईचारा बढे। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा की ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए । नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हैं।उन्होंने  मंसूर बदर और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की इस सर्दी में लोगो को रजाई-कम्बल वितरण के लिये पूरी कमेटी बधाई की पात्र हैं।एस डीओ विद्युत अम्बाला रोड सौरभ सागर,वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान, मौलवी फरीद और शाहिद ज़ुबैरी ने कहा की मंसूर बदर और उनका पूरा परिवार समाज सेवा में हमेशा आगे रहता हैं ।आज 500 लोगो को कम्बल और रजाई बाटने का काम भी इसी की एक कड़ी हैं। पार्षद सईद सिद्दीकी, समीर अंसारी, गुलज़ेब खान, नितिन जाटव और राजीव अन्नू ने कमेटी के प्रयासों की सराहना की- इस मौके पर समाज सेवी आरिफ खान,नासिर खान, मसरूर बदर,मारूफ बदर,हाजी युसूफ, ज़ाकिर अहमद, अलमास रियाज़, सोनू ज़ैदी, सुहेल फ्रिज, बिलाल अंसारी, इमरान अंसारी, अब्दुल गफ्फार, फेजान अहमद, सय्यद इरफ़ान, अफ़ज़ल, बाबा नवाब, बबलू अंसारी, फरीद सलमानी,नदीम बिल्डर, हारुन अंसारी, चौधरी शरीफ, मामा सत्तार, मुखिया रशीद, चौधरी रिज़वान, शौकत अंसारी, शाह हारून ज़ुबैरी, अबूबकर, फययाज़, शब्बीर मुन्ना, तंज़ीम बक्शी, फरीद अब्बास, मुन्ना भाई और कमेटी के उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह और महासचिव प्रमोद सिढ़ाना इंस्पेक्टर क़ुतुबशेर सुनील नागर और चौकी इंचार्ज भरेव मदिर राहुल कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत