क्षेत्र का माहौल ख़राब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- नरेंद्र कुमार शर्मा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
कोतवाली परिसर में आयोजित धर्मगुरुओं के साथ बैठक में संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सभी लोग जागरूक रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर यक़ीन न करें और अफ़वाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें।क्षेत्र का माहौल ख़राब करने शान्ति एवं क़ानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा।नरेंद्र शर्मा ने कहा कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया अथवा किसी भी माध्यम से किसी प्रकार की भड़काऊ या विवादित टिप्पणी या पोस्ट न करे।उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था क़ायम रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करना सभी नागरिकों की ज़िम्मेदारी है। शहर क़ाज़ी नदीमुलहक़ ने कहा कि रामपुर मनिहारान हमेशा से एकता भाईचारे का प्रतीक रहा है।यहाँ सभी मिलजुलकर रहते हैं और इस रिवायत को क़ायम रखा जाएगा।हज़रत मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी साहब ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब भी जहाँ भी हमारी ज़रूरत हो हम साथ खड़े मिलेंगे। इस दौरान हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी,नासिक नजमी,आस मोहम्मद सैफ़ी,क़ारी असजद,क़ारी मुज़म्मिल,मौलाना सोबान,हाजी मोहम्मद अय्यूब, अहसान मलिक,शद्दु आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ