Ticker

6/recent/ticker-posts

रामोत्सव,श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महानगर में भव्य आयोजनो का सिलसला जारी

 रामोत्सव,श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महानगर में भव्य आयोजनो का सिलसला जारी

शेप उप जिम नवीन नगर में हुुआ श्री राम लीला का लघु मंचन

मनी छाबड़ा के निर्देशन में आयोजित लीला की हुई जमकर सराहरना

रिपोर्ट-अमित मोनू यादव

सहारनपुर-महानगर सहारनपुर में अयोध्या जी मे सोमवार को हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में उत्सवों का सिलसला लगातार जारी है।

मंगलवार को भी महानगर में श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई जगह कार्यक्रम अयोजित  किए गए ।इसी क्रम में नवीन नगर स्थित शेप उप जिम के महिला सदस्यों द्वारा प्रथम बार श्री राम लीला का लघु मंचन किया गया। श्री राम लीला में  जिम के सदस्यों ने रामायण के  मुख्य किरदारो की भूमिका को  निभाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बबिता मालिक प्रधानाचार्य केएलजी पब्लिक स्कूल डॉ अंजली जैन,और मनी छाबड़ा ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करी। क्लब में आयोजित लीला मे श्री राम-शबरी की मार्मिक लीला का भावुक मंचन किया गया है। लीला के भावुक मंचन ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में श्री राम के किरदार में मनी छाबड़ा ,नीरू सिंह ने माता जानकी,गिन्नी ने लक्ष्मण, कविता चौधरी ने हनुमान जी और बबिता गुप्ता ने माता शबरी का शशक्त अभिनेय किया । कार्यक्रम के समाप्ति भगवान श्री राम की पवन आरती के बाद प्रसाद वितरण कर किया गया। कार्यक्रम  मे क्लब के सभी सदस्यों ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के जीवन आदर्शो और मर्यादा पर चलने का संकल्प भी लिया और श्री राम मदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने पर सभी को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धमोला नदी प्रदूषण पर विधायक आशु मलिक की बड़ी पहल, कैंसर के खिलाफ शुरू हुआ स्वास्थ्य महाअभियान