Ticker

6/recent/ticker-posts

इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ने लगाया एक दिवसीय एनएसएस शिविर

 इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ने लगाया एक दिवसीय एनएसएस शिविर

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एट टेक्नोलॉजी सहारनपुर के तत्वाधान में क्षेत्र के गांव उमाही में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ करते हुए संस्था निदेशक डॉ० अंजु वालिया ने शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छ वातावरण बनाने की बात कहते हुए कहा कि स्वच्छता है जहां तंदुरुस्ती है वहां का नारा बुलंद कराया। संस्था प्रवक्ता आशुतोष गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में स्थापित एनएसएस, इको क्लब, रेड क्रॉस सोसायटी व रेड रिबन क्लब जैसी विभिन्न इकाइयों का कॉलेज की स्वच्छता, सुंदरता व गरिमा को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। शिविर में छात्राओं ने प्रेरणादायक पोस्टर चिपकाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। असिस्टेंट प्रोफेसर अमित परमार ने सभी छात्र छात्राओं से स्वच्छता को अपील की। इस दौरान डॉ० कमल कृष्ण उदित चौहान अरविंद कुमार, विकास चौधरी, राहुल राजपूत व तेज कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत