Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा चुनाव में हमें वोट की ताकत से भाजपा को चोट देनी होगी -रूही अंजुम

लोकसभा चुनाव में हमें वोट की ताकत से भाजपा को चोट देनी होगी -रूही अंजुम

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सपा महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव  रूही अंजुम ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं का शोषण चरम सीमा पर हो रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है।

राष्ट्रीय महासचिव रूही अंजुम आज यहां अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर महिला सभा महिला कार्यत्रियों की आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में महिला सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए हमें एकजुट होना होगा उन्होंने महिलाओं से आहवन करते हुए कहा कि 2024 में होने वाले भी लोकसभा चुनाव में हमें वोट की ताकत से भाजपा को चोट देनी होगी तभी महिलाओं का सम्मान बच सकता है। सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि मौजूदा सरकार कि गलत नीतियों कारण आज हर वर्ग समस्याओं से जूझ रहा है और महंगाई ने सभी की कमर तोड़ दी है इसके अलावा बेरोजगारी ने युवाओं पूरी तरह मानसिक रूप से परेशान किया है जिसका एकमात्र विकल्प हमारा वोट है इस वोट को मजबूती के साथ प्रयोग कर भाजपा को सत्ता से अलग करने का काम करें महिला सभा जिला अध्यक्ष महजबी खान ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और देश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है केवल भाजपा की गलत नीतियों के कारण यह समस्याएं बढ़ रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार महंगे भ्रष्टाचार को बुलाकर केवल धर्म के नाम पर लोगों गुमराह करने का काम कर रही है। सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि देश का भविष्य बढ़ाने और संविधान की रक्षा के लिए हमें एक जड़ता के साथ भाजपा को सत्ता से अलग करना होगा तभी महंगाई भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकती है। इस अवसर पर उन्होंने पदाधिकारी की घोषणा की जिसमें बैठक को श्रीमती रूबी कौशिक श्रीमती सबरीन श्रीमती मिला देवी जिंदी गुर्जर मेहताब इसराना श्रीमती जमशीर श्रीमती रिहाना आदि ने संबोधित किया बैठक में मोना अंगूरी नसीम जाहिदा इमराना समरीन राखी मीणा इसराना तैयब मेराज फातिमा नसीम शारदा तबस्सुम कुरैशी शबाना फातिमा नुसरत आफरीन  यासमीन वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत