सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानियों की हमेशा याद रखा जाएगा-नक्षत्र पँवार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
देवबंद रोड़ स्थित भाजपा नेता नक्षत्र पँवार के कैम्प कार्यालय पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्दांजलि अर्पित की गई।पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद कराने में महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की मुख्य भूमिका रही है।नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" जैसा क्रांतिकारी नारा देकर देशवासियों क्रांति की ऐसी चिंगारी पैदा कर दी थी जिससे अंग्रेज़ घबरा गए थे।नक्षत्र पँवार ने कहा कि देश ऐसे महान क्रांतिकारी को कभी नहीं भूलेगा।उन्होंने युवाओं से नेताजी सुभाषचंद्र बोस से प्रेरणा लेकर देश और समाज की सेवा करने का आवाहन किया।इस दौरान संजय राणा,गौतम चौधरी, तरुण चौधरी, सुरेश उमाही, रोहताश टिपरा, टिंकू पंडित, मोनू भायला,दानिश अली,अनीत सिंह आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ