Ticker

6/recent/ticker-posts

संयम बाल योग मंडल द्वारा श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा पर केंद्रित एक भव्य समारोह

संयम बाल योग मंडल द्वारा श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा पर केंद्रित एक भव्य समारोह 

रिपोर्ट-अनूप धीमान

सहारनपुर- संयम (योग एवं व्यक्तित्व विकास साधना शोध संस्थान)  के तत्वावधान में संयम बाल योग मंडल द्वारा जनता रोड़ स्थित वार्ड नंबर 13 चक हरेटी में श्री राम लला प्राण-प्रतिष्ठा पर केंद्रित एक भव्य समारोह एवं शोभा यात्रा आयोजित की गयी जिसमें ग्रामीण अंचल के सैकड़ों लोगो ने श्रद्धा के साथ भागीदारी की। शोभा यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से जय श्री राम के नारों के साथ निकाली गई और घर घर प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर संयम संस्थान के अध्यक्ष निदेशक योग गुरु अर्जुन श्री डॉ सुरेन्द्र योगी ने अपने सारगर्भित उद्धबोधन में कहा कि ये हम सभी का परम सौभाग्य है कि हमारे जीवन काल में हमको श्री राम के जन्म स्थान पर उनकी प्राण-प्रतिष्ठा को देखने का अवसर मिल रहा है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम श्री प्रभु राम के आदर्शों को अपने जीवन में लायें।इस अवसर पर संयम के योगाचार्यों द्वारा रुद्र सूक्त का भी पाठ किया गया। शोभा यात्रा में सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा के साथ भागीदारी की। इस अवसर पर आचार्य पं.हरिशंकर शास्त्री, सिद्धार्थ शंकर, अपूर्व, योगाचार्य डॉ दिनेश वर्मा, श्री मती संगीता वर्मा, योगाचार्य राजी शर्मा, योगाचार्य शिवकुमार, योगाचार्य योगेन्द्र यादव, योगाचार्या संजीता यादव, योगाचार्या अनुपमा यादव,संघ के कार्यकर्ता सुनील सहित सैकड़ों की संख्या में योग साधक उपस्थित रहे। इस अवसर पर निर्धन लोगों को कंबल भी बांटे गए। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य शिवकुमार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत