अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट मैं एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने जीत की हासिल
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
एसबीबाए क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवर मैं 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी मैं एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की टीम की ओर से इंजमाम ने 54 रन ओर शुभ ने 33 रनो का योगदान दिया । गेंदबाजी मैं शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्णव ने 3 ओर साकिब और यूनुस ने 2–2 विकेट लिए । शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की टीम को 206 रनो का लक्ष्य मिला । रनो का पीछा करने उतरी शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की टीम 37.5 ओवर मैं 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 10 रनो से जीत लिया । बालेबाजी मैं शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की ओर से यूनिस ने 36 ओर विशाल और साकिब ने 29 – 29 रनो का योगदान दिया । गेंदबाजी मैं एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से मोंटी ने 3 ओर प्रिंस ने 2 विकेट लिए । इस मैच का मैन ऑफ द मैच मोंटी को चुना गया । इस मौके पर साजिद उमर , सैयद मशकूर, राजीव गोयल , अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे ।

0 टिप्पणियाँ