रूठो को मनाना और सम्मान देना सपा में ही संभव-विधायक आशु मलिक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
चौधरी बंधुओं की नाराजगी को देखते हुए कल ही सपा सुप्रीमो ने विशेष विमान भेजकर उन्हें लखनऊ बुलवाया और लगभग 1 घण्टे तक बन्द कमरे में बैठकर वार्ता की-लखनऊ से आश्वस्त होकर लौटे चौधरी परिवार के सदस्यों ने आज अपने झाडवन स्थित फार्महाउस पर अपने समर्थकों के बीच सपा में ही बने रहने का ऐलान किया इसके साथ ही उन्होंने कैराना से चुनाव लड़ रही इकरा हसन को भी पूर्ण समर्थन का ऐलान किया चौधरी बंधुओं के सपा में ही बने रहने के ऐलान के बाद उनके समर्थकों ने हाथ उठा कर अपना समर्थन देने का इशारा किया प्रेस वार्ता में चौधरी परिवार ने सपा से सभी गिले शिकवे दूर होने की बात करते हुये लोकसभा चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को जीजान से जुट जाने की बात कही इस अवसर पर सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री आशु मलिक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाना समाजवादी पार्टी में ही संभव है- यहा एक रूठें कार्यकर्ता को चार्टर्ड प्लेन भेज कर अपने पास बुलाया जाता है और नाराजगी दूर की जाती है आशु मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी में अभी तक लोकतंत्र जिंदा है इस दौरान सपा जिलाध्यक्षचौधरी अब्दुल वाहिद,राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसेन-गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसेन,जिलापंचायत सदस्य जीशान एडवोकेट-विधानसभा अध्यक्ष राजेश शर्मा-सपा के युवा नेता परीक्षित चौधरी,कल्याण दत्त शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता एवम समर्थक मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ