मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन निर्वाचन प्रेक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में किया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
गुरुवार को एनआईसी कक्ष में सभी सात विधानसभा के मतदेय स्थलों पर विधानसभा वार मतदान दलों के गठन के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री संकेत एस भोंडवे आईएएस को लोकसभा क्षेत्र 01 सहारनपुर एवं श्री रवि जैन आईएएस को लोकसभा क्षेत्र 02 कैराना आंशिक के लिए नामित किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिले में कुल 2708 बूथों के लिए मतदान कार्मिकों की तैनाती 10 प्रतिशत आरक्षित सहित कुल 2982 मतदान दल बनाते हुए विधानसभा वार की गई है। जिनका प्रशिक्षण शीघ्र कराया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक सुमित राजेश महाजन ने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन में 10 प्रतिशत आरक्षित करते हुए पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी और तृतीय मतदान अधिकारी प्रत्येक के 2982 कार्मिकों का चयन करते हुए कुल 11928 कार्मिकों का चयन किया गया है।

0 टिप्पणियाँ