प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हमारे नेता जयंत चौधरी रैली को संबोधित करेंगे-चौ नीरपाल
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-हकीकत नगर कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल को हमारे नेता जयंत चौधरी सहारनपुर आ रहे हैं।सहारनपुर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। जयंत चौधरी की 7 अप्रैल को सरसावा के गदरेहडी गांव में आयोजित किसान मजदूर रैली को रद्द कर दिया गया है।अब वह 7 अप्रैल की जगह 6 अप्रैल को सहारनपुर आयेंगे।
चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि सहारनपुर दिल्ली रोड सत्संग भवन मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हमारे नेता जयंत चौधरी रैली को संबोधित करेंगे।ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी कार्यकर्ता पहुंचे।सभी किसान मजदूर भाइयों से युवाओं से आहवान है कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष,सांसद जयंत चौधरी के ओजस्वी विचार सुनने के वरिष्ठ नेता मुकेश चौधरी,महानगर अध्यक्ष चौ अरविन्द मलिक,मुकेश पप्पू,शरण्दास सोनकर,संजय राणा,दीपक दियोल,राजदीप ढाका, सुमित गुर्जर,मो आरिफ ने कहा कि जयंत चौधरी के सहारनपुर आगमन पर जोरदार स्वागत होगा।

0 टिप्पणियाँ