रैली को सफल बनाने के लिए धीर सिंह ने किया दर्जनों भर गॉव का दौरा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- मा0प्रधान मंत्री जी की प्रस्तावित रैली में रालोद सुप्रीमो मा०जयन्त चौधरी भी मंच साझा करेंगे ये जानकारी रालोद ज़िलाध्यक्ष राव कैसर एवं प्रदेश महासचिव चौ०धीर सिंह ने दी।
प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने दर्जनों भर गॉव का दौरा करते हुए लोगो से रैली मे जयन्त चौधरी के विचारो को सुने के लिए किया आव्हान दोनों नेताओं ने महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान के साथ रैली को सफल बनाने के लिए गाँव व देहात में जनसंपर्क किया एवं रैली स्थल का भी निरक्षरण किया।

0 टिप्पणियाँ