Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने किया नवगठित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण समिति का उद्घाटन

भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने किया नवगठित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण समिति का उद्घाटन 

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि सरकार ग्रामीणों किसानों के जीवन में खुशहाली,उन्नति लाने और अधिकतम सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने क्षेत्र के गाँव जन्धेडा समसपुर में नवगठित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण समिति का उद्घाटन किया।सम्बोधित करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि सरकार ग्रामीणों किसानों के जीवन में खुशहाली और लाने के लिए लगातार काम कर रही है।जिसकी आज जन्धेडा समसपुर में नवगठित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण समिति (बी-पैक्स) का शुभारंभ होना है।इसके माध्यम से किसानों को खाद बीज आदि यहीं उपलब्ध कराए जाएंगे साथ ही छोटे ऋण भी उपलब्ध कराए जाएँगे।गेहूँ खरीद सेंटर भी लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि जब आपको सुविधाएं यहीं मिलेंगी तो आपका  दूर दराज़ क्षेत्रों में आने जाने का समय बचेगा।देवेंद्र निम ने कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगी और स्थानीय स्तर किसानों व निवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।उन्होंने कहा कि यह समिति सहकार से स्मृद्धि के लक्ष्य को पूरा करेगी।इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य मेलाराम पँवार, मंडल अध्यक्ष विनोद पँवार, चेयरमैन जगबीर सिंह,राजेंद्र प्रधान, राजकुमार पँवार,विकास पँवार,अक्षय पँवार, रवि पँवार, राकेश नल्हेड़ा, रामदास,राजपाल ,सजंय चेयरमैन, ब्रह्म सिंह, सुमित बीडीसी,घनश्याम सिंह,डायरेक्टर बिट्टू आदि काफी लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कावड़िये की बाइक में अचानक लगी आग