जल संरक्षण की शपथ दिलाकर, एक-एक बूंद के संरक्षण पर दिया ज़ोर
जल संरक्षण के प्रति अधिकारीयों व कर्मचारियों को किया जागरूक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
छुटमलपुर -भुगर्भ जल विभाग द्वारा चलाए जा रहे “भूजल सप्ताह” के अंतर्गत शनिवार को विकास खण्ड मुजफ्फराबाद कार्यालय पर भुगर्भ जल विभाग के तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के ग्रामीणों व महिलाओं को जल संरक्षण के उपायों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना रहा। भुगर्भ जल के क्षेत्रीय अधिकारी प्रमोद बंसल व प्रमोद कुमार प्रभारी बीडीओ ने ब्लॉक के समस्त स्टाफ को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और भूजल के गिरते स्तर को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में भुगर्भ जल विभाग क्षेत्रीय अधिकारी प्रमोद बंसल बताया की दैनिक कार्यों में पानी का सीमित उपयोग करें। नहाने, कपड़े धोने और बर्तन मांजने के लिए बाल्टी का प्रयोग करें। किसानों को फसल सिंचाई के लिए विशेष सुझाव दिए गए। और बताया की क्यारी बनाकर सिंचाई करें और नालियों को पक्का करें। बागवानी में ड्रिप और फसलों में स्प्रिंकलर विधि अपनाएं। हैंड पंप के पास रेत से भरा गड्ढा बनाएं, जिससे बेकार पानी का संरक्षण हो। घरों में वर्षा जल संग्रहण के लिए स्टोरेज टैंक बनाने की सलाह दी गई। टपकते नलों की तुरंत मरम्मत करें और नल की धार पतली रखें। वाहन और फर्श की सफाई गीले कपड़े से करें। स्नानगृह और रसोई के पानी का पुनर्उपयोग करें। इस अवसर पर प्रमोद कुमार प्रभारी बीडीओ ने अधिकारीयों व कर्मचारियों से आह्वान किया की जल संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने इसे एक आंदोलन का रूप देने की अपील की। एक-एक बूंद के संरक्षण पर जोर दिया। इस दौरान प्रवीन कुमार शर्मा, अभिषेक डोभाल, मनेन्द्र राणा,आशा रानी, रीना, विपिन कुमार, दानिश सिद्दीकी, संजय सैनी, सचिन कुमार, धर्मवीर, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ