Ticker

6/recent/ticker-posts

कमिश्नर एवं डीआईजी ने की हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा

कमिश्नर एवं डीआईजी ने की हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा

सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित, सुरक्षित एवं सफल बनाना सभी का उत्तरदायित्व

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में प्रशासन और पुलिस की ओर से मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय एवं पुलिस उप महा निरीक्षक श्री अभिषेक सिंह ने हेलीकॉप्टर से शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत किया। 

हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन सहारनपुर से प्रस्थान कर पुष्प वर्षा करते हुए अंबेडकर चौक, देहरादून चौक, घंटाघर, कुतुबशेर चौक, कल्पना तिराहा, नकुड तिराहा, सरसावा बाईपास पर पहुंचा।उन्होंने साथ ही निर्देश भी दिये कि जनपद के सभी शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम रखे जाएं ताकि जल चढाते वक्त किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। परम्परा के अनुसार सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित, सुरक्षित एवं सफल बनाना सभी का उत्तरदायित्व है  इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों को जा रहे शिवभक्तों का अभिवादन कर उनकी पवित्र कांवड यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की।
ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन कांवड यात्रा शुरू होने के पहले दिन से ही शिवभक्त कांवडियों की सुरक्षा के साथ ही उन्हे हर प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी द्वारा स्वयं प्रतिदिन कांवड मार्गों एवं शिविरों का निरीक्षण भी किया गया। इसी का परिणाम है कि विभिन्न राज्यों से आने एवं जाने वाले शिवभक्तों ने शासन एवं प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की सराहना की।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, एसपी यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री सुबोध कुमार उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शायर समाज के दर्द और हालात को शायरी में बयां करता है: आज़ाद अंसारी