Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में एसडीसीए ने की कावड़ियों की सेवा

मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में एसडीसीए ने की कावड़ियों की सेवा

हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हमें शिवभक्त भोलो की सेवा करने का सौभाग्य मिला-अकरम सैफी 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- श्री नीलकंठ महादेव सेवा शिविर संघ द्वारा आठवां विशाल कांवड़ सेवा शिविर देहरादून रोड, जेल चुंगी स्थित रिमाऊट डिपो के सामने लगाया गया है। यह सेवा शिविर 23 जुलाई तक संचालित होगा।इस सेवा शिविर में सेवा करने के लिए सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन अकरम सैफी दिल्ली से विशेष रूप से समय निकालकर सहारनपुर पहुंचे और शिवभक्तों की सेवा में स्वयं जुटे।

उन्होंने कहा कि “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हमें शिवभक्त भोलो की सेवा करने का सौभाग्य मिला। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि वह जनहित के कार्यों में निरंतर सहयोग देता रहे।एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि “सहारनपुर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। पहले हरिद्वार, देहरादून, मसूरी और यमुनानगर तक का क्षेत्र सहारनपुर जिले का हिस्सा हुआ करता था और यहीं से धार्मिक आयोजनों की शुरुआत होती थी। ऐसे में जब अकरम सैफी जैसे लोग दिल्ली से समय निकालकर कांवड़ियों की सेवा करने आते हैं, तो यह भाईचारे और एकता की मिसाल बन जाती है।उपाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि अकरम भाई स्वयं यहां पहुंचे और सुबह से कांवरियों की सेवा की। उन्होंने न सिर्फ़ सेवा की, बल्कि हम सभी को इस नेक काम के लिए प्रेरित भी किया।
इस सेवा शिविर में एसोसिएशन के संरक्षक अमर गुप्ता, एपेक्स मेंबर साजिद उमर, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव महेश शर्मा, कोच राजीव गोयल टप्पू, भावना तोमर, प्रीति मेहरा,मृदुल गर्ग,अक्षय चौहान,रविश राठी,अर्जुन सिंह ,ललित पंवार,आयुष चौधरी,राहुल व तरुण सहित पूरी टीम ने भागीदारी की।सेवा शिविर में हर दिन हजारों कांवड़िए विश्राम, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। शिविर में शिवभक्ति, सेवा और भाईचारे का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है, जो सहारनपुर की सांझी विरासत को और मजबूत करता है।इस शिविर को संचालित करने में मुख्य संरक्षक शीशपाल सिंह जनधेड़ा (चेयरमैन), मोनू पंडित,नितिन चौधरी ,बिजेंद्र मिरगपुर, आशु पंडित, दीपक शर्मा उर्फ काका, आशु सूखीजा, तरुण बत्रा, सचिन चौधरी, विजय नरेला,अंकित त्यागी, धर्मेंद्र पंवार आदि का योगदान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर भाव विभोर होकर भजनों पर झूमे विधायक राजीव गुंबर