Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौतम चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौतम चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपा ज्ञापन 

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत द्वारा बढ़ाए टैक्स को नियमानुसार बढ़ाए जाने की माँग की है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौतम चौधरी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुँचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को ज्ञापन सौंप कर बताया कि नगर पंचायत द्वारा मकानों व दुकानों पर मनमाने तरीक़े से टैक्स बढ़ा दिया है।जिसके कारण जनता में रोष व्याप्त है।ग्रहकर कि अनावश्यक रूप से बढ़ने के कारण लोगों पर अतिरिक्त भार बढ़ रहा है।जिस कारण आम जन परेशान हैं।ज्ञापन में माँग करते हुए कहा गया है कि टैक्स नियमानुसार ही बढ़ाया जाए।ज्ञापन देने के बाद गौतम चौधरी ने कहा कि यह बड़ा टैक्स आम ग़रीब जनता के लिए मुश्किल बढाने वाला है।लोगों ने बताया कि कई कई गुणा टैक्स बढ़ा दिया गया है जिसे जमा कराने में भारी परेशानी होगी इसलिए हमने जनता की आवाज़ उठाई है।इस दौरान अनुज शर्मा टिंकूँ, सुधीर सैनी, श्यामवीर पँवार, गुरदीप पँवार, नीटू सैनी, डॉ सचिन कुमार,फ़ैज़ान,गौरव चावला, अमित चोपड़ा,माँगेराम,आर्यन पँवार, लव सैनी,शहजाद अहमद,मनीष सैनी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने राष्ट्रीय लोकदल के थाना भवन विधायक अशरफ अली से की राजनीतिक चर्चा