Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर कलीम अहमद की माताजी श्रीमती रशीदा बेगम का निधन

डॉक्टर कलीम अहमद की माताजी श्रीमती रशीदा बेगम का  निधन 

सहारनपुर -प्रख्यात चिकित्सक  एव आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर कलीम अहमद की माताजी श्रीमती रशीदा बेगम का आज इंतकाल हो गया । उनके निधन की सूचना मिलते ही चिकित्सकों समाजसेवियों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का जमावड़ा उनके आवास पर पहुंचा और इंतकाल पर  रंजोगम  का इजहार किया।

आज देर शाम आई एम ए  के अध्यक्ष एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर कलीम अहमद की माताजी 85 वर्षीय रशीदा का आज इंतकाल हो गया । उनके इंतकाल की सूचना पाते ही चिकित्सकों समाजसेवियों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों पत्रकारों का जमावड़ा उनके देहरादून स्थित आवास पर लग गया और सभी ने उनके इंतकाल पर दुख जताया देर रात लगभग 10:00 बजे नुमाइश कैंप स्थित निरगान शाह कब्रिस्तान पर उन्हें सुर्पुद खाक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डीएम ने तहसील देवबन्द में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं