हेल्प सोसाइटी के सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-नदीम निज़ामी
नकुड-हेल्प सोसाइटी द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए वोट बनवाने की मांग की है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के सदस्यों ने बताया कि नगर नकुड के 308 बूथ नं पर उनकी संस्था हेल्प सोसाइटी द्वारा घर घर जाकर 39 लोगों के वोट बनने के लिए बूथ लेवल आफिसर के पास जमा किए गए थे। परन्तु बूथ लेवल ऑफिसर केवल चार वोट बनाकर 35 वोटरों को गायब कर दिया। वहीं हेल्प सोसाइटी के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी से प्रकरण की जांच कराऐ जाने तथा उक्त 35 लोगों के वोट बनवाए जाने की मांग की है। वहीं उपजिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में नसीम अब्बासी, एडवोकेट अब्दुल जब्बार, नौशाद अब्बासी, शारिक निजामी, फैसल निजामी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ