Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने की जिला गंगा, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक

जिलाधिकारी ने की जिला गंगा, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला गंगा, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वृहद् पौधरोपण अभियान-2024-25 की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ डीएम द्वारा पर्यावरण सुरक्षी सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये। प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने करने के लिए जुर्माने की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गई। बरसात से पहले ढमोला नदी की साफ-सफाई एवं सिल्ट हटाने के दिए निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर नदी की साफ-सफाई के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही की गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी अन्य विभाग पौधरोपण के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। जियो टैगिंग के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण को समय से दिया जाए ताकि होने वाले पौधरोपण की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित की जा सके। जनपद में 3452780 पौधो के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे से वन विभाग का लक्ष्य 108500 एवं अन्य विभागों का 3344280 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि पौधरोपण में सहजन, आंवला, कटहल, नींबू, चीकू, अमरूद आदि के पेड़ों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाय। ग्राम शेरपुर तहसील रामपुर मनिहारान में स्थित तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। 26 मई से 05 जून तक मिशन लाईफ के अन्तर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, डीएफओ शुभम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण, रविंद्र मिगलानी, पर्यावरणविद् एसी पपनेजा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत