हिंदू सभा सराय मे मंचन द्वारा दिखाई जा रही रामलीला में लक्ष्मण शक्ति की लीला का हुआ मंचन
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- हनुमान के लंका में प्रवेश करने के साथ ही अब राम लीलाओं में युद्ध की पृष्ठ-भूमि तैयार हो गई है। हिंदू सभा सराय मे मंचन द्वारा दिखाई जा रही रामलीला में लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया।
शिव चौंक स्थित पंचायती धर्मशाला में चल रही रामलीला में रावण की लंका धू-धू कर जल उठी। ब्रह्मास्त्र के कारण हनुमान मेघनाथ के साथ रावण के दरबार में पहुंचे, वहां दोनों में प्रभावशाली संवाद हुआ और रावण ने पूंछ में आग लगाने के आदेश दे डाले। रामलीला में हनुमान की भूमिका में आदेश नामदेव व राम लक्ष्मण की भूमिका में नितिन गोयल व कुमार मयंक, मेघनाथ के रूप में राहुल राज अंगार, रावण के रूप में नीरज पाहुजा रहे। हनुमान की वापसी के बाद राम दल रामेश्वरम की स्थापना कर लंका में प्रवेश कर गया। विचार-विमर्श के बाद अंगद को लंका रावण को समझाने भेज दिया गया। हिंदू सभा सराय मे मंचन द्वारा दिखाई जा रही रामलीला में लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया। दशहरा नजदीक आने के साथ ही अब रामलीलाओं में रावण पक्ष के लोगों का मरना शुरु हो गया है। क्षेत्र में रामलीलाओं का मंचन अंतिम चरण में है।
0 टिप्पणियाँ