Ticker

6/recent/ticker-posts

परम संत शिरोमणी सत गुरू रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

परम संत शिरोमणी सत गुरू रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट सुहैल खान 

गंगोह- परम संत शिरोमणी सत गुरू रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सत्संग व भंडारे का आयोजन भी किया गया।  

आध्यात्मिक सत्संग व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन परम संत शिरोमणी सत गुरू रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट ने स्वामी समन दास जी महाराज के जन्म दिवस पर उन्हें स्मरण करने के लिए रामकृष्ण मेहता इंटर कालेज के पास स्थित गुरू रवि दास आश्रम पर आयोजित किया था। कार्यक्रम का आरंभ प्रभात फेरी से किया गया था जिसमें महिलाएं भी शामिल रही। प्रभात फेरी रविदास आश्रम से आरंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई वापिस वहीं पर ही समाप्त हुई। इसके बाद सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। अनेक लोगों ने स्वामी जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सत्संग के दौरान ही भंडारे का भी आयोजन किया गया जो काफी देर तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान गरीब कन्याओं की शादी भी संपन्न कराई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व. महावीर सिंह राणा मेमोरियल पुस्तकालय सेवा संस्थान ने सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को किया सम्मानित