चंडीगढ़ अंडर-16 टीम की कप्तानी सहारनपुर के प्रतिभाशाली क्रिकेटर यशजीत सिंह ने की अपने नाम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सहारनपुर के प्रतिभाशाली क्रिकेटर यशजीत सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए चंडीगढ़ अंडर-16 टीम की कप्तानी अपने नाम कर ली है। आगामी विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चुनी गई चंडीगढ़ की क्रिकेट टीम का नेतृत्व यशजीत सिंह करेगा।
7 दिसंबर से मैचों की शुरुआत हो रही है और कप्तान के रूप में यशजीत का यह पहला बड़ा अभियान होगा।पिछले वर्ष भी वह U-16 टीम का हिस्सा था और लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर इस बार उसे कप्तान चुना गया है।यशजीत मूल रूप से सहारनपुर का निवासी है। उसके पिता विक्रांत वीर उर्फ विक्की, जो स्वयं क्रिकेटर रहे हैं, वर्तमान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कोचिंग अकादमी संचालित करते हैं।इस सफलता पर एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि यह उपलब्धि सहारनपुर के लिए गौरव का क्षण है और यशजीत जैसे युवा खिलाड़ियों से जिले का नाम रोशन हो रहा है।एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा ने भी यशजीत को बधाई देते हुए कहा कि इससे जिले के अन्य क्रिकेटर्स को बड़ी प्रेरणा मिलेगी।इसके अलावा संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, यूपीसीए कमेटी सदस्य साजिद उमर,एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, विनय कुमार, सत्यम शर्मा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल टप्पू, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, अर्जुन चौहान, आदिल खान, भावना तोमर, तनवीर खान, संजय विश्वकर्मा, शोएब अहमद, सचिन सैनी, पीयूष राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, अंजर अली, प्रीति मेहरा, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष चौधरी, प्रिंस पटेल, ललित पंवार और मृदुल गर्ग सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने यशजीत की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यशजीत के कप्तान बनने से सहारनपुर के खेल जगत में उत्साह का माहौल है और सभी को उम्मीद है कि वह अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूत नेतृत्व देगा।
0 टिप्पणियाँ