Ticker

6/recent/ticker-posts

महापरिनिर्वाण दिवस पर जटोला में दी गई बाबासाहब को श्रद्धांजलि

महापरिनिर्वाण दिवस पर जटोला में दी गई बाबासाहब को श्रद्धांजलि

रिपोर्ट एसडी गौतम

देवबंद- क्षेत्र के गांव जटोला दामोदरपुर में भारतीय संविधान के जनक समाज सुधारक दलित पिछड़ा शोषितों के मसीहा बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

कार्यक्रम में बोलते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि कठिन संघर्ष और मुसीबत से बाबासाहब इस कारवां को हम सभी के बीच में देकर के गए हैं लेकिन आज इस कारवे को निरंतर गति देने के लिए हमें आगे आना होगा क्योंकि आज कुछ विरोधी ताकते बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों के विपरीत कार्य कर समाज में नफरत फैलाकर बरगलाने का काम कर रही है जिससे समाज को सावधान रहना होगा और बाबासाहब के विचारों पर चलते हुए अंधविश्वास पाखंडवाद से दूर होकर शिक्षा की ओर चलना होगा।
कार्यक्रम में गायक शिवदास नौटियाल व विनोद कटारिया ने भीम भजनों से अनुयायियों को बांधे रखा। कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधान मोनू कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की उपाध्यक्षता महात्मा सतीश दास खरखड़ी ने की। इस दौरान समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम,  राकेश राणा, राजपाल दास, सुजीत कुमार, विशाल कुमार, संजीत कुमार, धारासिंह, अजय कलानिया, प्रदीप कलानिया, , भूरा क्लानिया, रोहित कलानिया, मुनेश कलानिया, झबल सिंह, बृजपाल सिंह, वेदपाल सिंह, जोनी कुमार व अभिषेक कलानिया समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कल सहारनपुर में होगा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन