दिखावे से ज्यादा धरातल पर बाबासाहब के आदर्शों पर चले समाज- रामपाल सिंह गौतम
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वे महापरिनिर्वाण दिवस पर गांव भाटखेड़ी में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
सचिवालय के निकट स्थित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने कहा कि बाबासाहब द्वारा लिखित भारतीय संविधान दुनियां में अपनी बेहतरी के लिए जाना जाता है जिसमें सभी के लिए समान अधिकार निहित है लेकिन आजादी के 78 वर्षो भी कुछ लोगों की सोच ज्यों की त्यों बनी हुई है और रोजाना बाबासाहब के आर्दशों के विरुद्ध कार्य कर रहे है। आज समय को सबसे ज्यादा आवश्यकता दिखावे से ज्यादा धरातल पर बाबासाहब के विचारों पर चलने की है। इस दौरान एसडी गौतम, पुष्पेंद्र सिंह, हरिराम, चंद्रप्रकाश, राजपाल खुराना, सीताराम, संजय, ईसमपाल, अनिल, वंश गौतम, शिवम् कुमार, अमरीश, सोनू कुमार, विशाल खुराना, सन्नी कुमार, निखिल, मिट्ठू, अखिल व तांशू समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ