Ticker

6/recent/ticker-posts

मौलाना हुसैन ने अपनी तक़रीर ऐसे दर्दभरे अंदाज़ में नसीहत फ़रमाई कि कई लोगों की आंखें हुई नम

मौलाना हुसैन ने अपनी तक़रीर ऐसे दर्दभरे अंदाज़ में नसीहत फ़रमाई कि कई लोगों की आंखें हुई नम 

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-मौलाना हुसैन पांडोली, खलीफा मुफ़्ती हसन पंडोली रहमतुल्लाह अलैहि ने मरकज़ मस्जिद बंजारान में जुमा नमाज़ से पूर्व बयान देते हुए समाज में फैली बुराइयों को छोड़कर अल्लाह से तौबा करने की अपील की है।

नकुड़ पहुंचे मौलाना हुसैन ने अपनी तक़रीर ऐसे दर्दभरे अंदाज़ में नसीहत फ़रमाई कि कई लोगों की आंखें नम हो उठीं। मौलाना ने कहा कि आज मुसलमान ने नबी अलैहिस्सलाम की सुन्नतों को छोड़कर दुनियावी चमक-दमक के पीछे दौड़ना शुरू कर दिया है। दिलों से दीन की रौशनी मिटती जा रही है, इसलिए मुसलमान तबाहियों में घिरता जा रहा है। हज़रत ने शादी–ब्याह में बढ़ती फ़िज़ूलखर्ची पर सख़्त एतराज़ जताते हुए कहा कि आज निकाह के मौके पर दिखावा आम हो गया है। लोग फ़िज़ूलखर्ची में लाखों–करोड़ों उड़ा रहे हैं, लेकिन दीन पर एक कदम चलने को तैयार नहीं। गुनाह इतने आम हो गए हैं कि अब लोग गुनाह को गुनाह समझते ही नहीं। तालीम की गिरती हालत पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि आज के बच्चे किताबों से ज़्यादा मोबाइल स्क्रीन के साथ बड़े हो रहे हैं। मां–बाप अपनी औलाद को दीनी तालीम से दूर कर रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया की चमक ने घरों से कुरआन की तिलावत की आवाज़ें कम कर दी हैं। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि मुसलमानो! अल्लाह से तौबा करो, गुनाहों से किनारा करो, बुराई के रास्ते को छोड़कर सिराते-मुस्तक़ीम पर चलो। आज संभल गए तो कल की आख़िरत संवर जाएगी, वरना जिंदगी भी बर्बाद और कब्र भी उजड़ी मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एसआईआर जैसे कार्य लेकर आई है-सांसद हरेंद्र