Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रेगी नाले के सुधार एवं निर्माण के लिए 49 करोड़ 38 लाख स्वीकृत

क्रेगी नाले के सुधार एवं निर्माण के लिए 49 करोड़ 38 लाख स्वीकृत

पंद्रहवे वित्त की बैठक में नवादा रोड पर नाला निर्माण के लिए 2 करोड़ 38 लाख स्वीकृत 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नवादा रोड की जल निकासी के लिए 02 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराया जायेगा। इसकी स्वीकृति आज महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में 15 वे वित्त की बैठक में दी गयी। इसके अलावा क्रेगी नाले के सुधार और निर्माण के लिए भी 49 करोड़ 38 लाख की स्वीकृति दी गयी।

नगर निगम के शाकुंभरी सभागार में महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में आज शाम पंद्रहवें वित्त एवं अवस्थापना विकास निधि की बैठक हुई। बैठक में नवादा रोड पर काफी समय से चली आ रही पानी निकासी की समस्या पर विचार कर उसके निदान के लिए एक नाला निर्माण को स्वीकृति दी गयी है। बैठक के बाद महापौर डॉ. अजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नवादा रोड पर जल निकासी न होने से क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि जल निकासी समस्या के स्थायी समाधान के लिए नाला निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए 02 करोड़ 38 लाख रुपये की भी स्वीकृति दी गयी है। 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर के बीच से गुजरने वाले क्रेगी नाले के सुधार और निर्माण के लिए  भी 49 करोड़ 38 लाख रुपये स्वीकृत किये गए है। उन्होंने बताया कि क्रेगी नाले का आधे से अधिक हिस्सा बना हुआ है लेकिन उसका पिछला हिस्से का अभी निर्माण किया जाना है। उसके लिए ही यह धनराशि स्वीकृत की गयी है। इसके अलावा अवस्थापना निधि के तहत नगरायुक्त के आवास के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गयी है। बैठक में नगरायुक्त शिपू गिरि, प्राधिकरण सचिव विजय शुक्ला, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी गगन कुमार, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश कुमार, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव व वी बी सिंह आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारूपुर अधिवक्ता एसोसिएशन  के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर बीएसपी गुट के राहुल त्यागी एवं सचिव पद पर पालम राणा हुए निर्वाचित