Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारूपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर बीएसपी गुट के राहुल त्यागी एवं सचिव पद पर पालम राणा हुए निर्वाचित

सहारूपुर अधिवक्ता एसोसिएशन  के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर बीएसपी गुट के राहुल त्यागी एवं सचिव पद पर पालम राणा हुए निर्वाचित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन  के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव मैं आज मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर बीएसपी गुट के राहुल त्यागी एवं सचिव पद पर प्रगतिशील अधिवक्ता मंच एवं जागरूकता अधिवक्ता मंच के संयुक्त उम्मीदवार पालम राणा निर्वाचित घोषित किए गए।

आज दीवानी न्यायालय के बार संघ के कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी की देखरेख में मतगणना  आरंभ हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी सतपाल सैनी ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर राहुल त्यागी एवं  महासचिव पद पर पालम राणा विजय हुए हैं
बीएसपी गुट के उम्मीदवार

अध्यक्ष पद पर राहुल त्यागी 913 मत मिले 176 विजय हुए, वरिष्ठ उपाध्याय पद भोपाल सिंह पुंडीर 784 मत मिले। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सौरभ जैन 817 मत मिले 114 मतों जीते।महासचिव पद पर सत्येंद्र वर्मा 689 को मत मिले सहसचिव पद 689  सचिन सैनी 679  अनीता 745 मत लेकर विजयी रही। रानी कोषाध्यक्ष पद पर यशपाल सिंह  797 मत मिले। सीनियर  गवर्निग  काँसिल पद पर मंजर काजमी 714 मत मिले।रवि दत्त शर्मा  734  मत लेकर जीते।जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर फोजिया फरहत 691 मत मिले ।  बिट्टू सहगल  722 मत लेकर विजयी रहे।

प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन के उम्मीदवार

अध्यक्ष पद पर रवीश कुमार737 महेश्वरी , वरिष्ठ उपाध्याय पद रेखा रानी 816 मत मिले  32 मतों से जीती।  कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बाबूराम  को 704 महासचिव पद पर पालम राणा 954 मिले 265  मतों विजयी। सहसचिव पद पर श्रीमती प्रवेश 571  फैसल  452 को मत मिले।। कोषाध्यक्ष पद पर गौरव दीक्षित को 843 मत मिले 46 मतों जीते। सीनियर  गवर्निग  काँसिल पद पर समय सिंह 658, दिलीप सेठ 715  मत मिले विजयी द्दुये।जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर अंकित चौधरी 699 मतलेकर जीते  नैन कुमार 669 मत मिले।

इनके अलावा सहसचिव पद  पर निर्दलीय उम्मीदवार मौ.साकिब को 407  मत मिले।

चुनाव परिणाम में बीएसपी के छह उम्मीदवार चुनाव जीते तो वही प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक एकता मंच के पांच उम्मीदवारों ने चुनाव जीता दोनों ही गुटो मैं लगभग बराबर की स्थिति है इस बार किसी एक गुट वर्चस्व कायम नहीं हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारूपुर अधिवक्ता एसोसिएशन  के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर बीएसपी गुट के राहुल त्यागी एवं सचिव पद पर पालम राणा हुए निर्वाचित