रंग लाई कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की मेहनत, अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
रिपोर्ट एसडी गौतम
बिहारीगढ़- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुरडीखेड़ा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मयटीम के साथ मौके पर पहुंचे और शराब तस्कर संदीप कुमार पुत्र अतरू गांव कुरड़ीखेड़ा को बीस पव्वा महबूबा शराब के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी और माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल विकास व अरविन्द समेत आदि साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ