Ticker

6/recent/ticker-posts

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता की तैयारियों के मद्देनजर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक / बालिकाओं के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सहारनपुर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर में पूरे उत्तर प्रदेश से कुल 18 छात्राएँ और 20 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय इण्टर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर नव निर्मित जोस्टल में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा संस्त्रांशु कुमार सुमन, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविन्द कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्षदेव स्वामी, प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीन चौधरी और शिविर प्रशिक्षक प्रमोद यादव द्वारा वैदिक मंत्रो के मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान से शिविर का प्रारंभ किया गया। 
प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीन चौधरी ने बताया कि 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर में लगाये गये 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूरे उत्तर प्रदेश से कुल 18 छात्राएँ और 20 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।  इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कभी टूटना नहीं चाहिए छात्रों का किताबों से रिश्ता - अरशद मदनी