Ticker

6/recent/ticker-posts

यूथ नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर कबड्डी खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन

यूथ नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर कबड्डी खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान 

सहारनपुर- हरिद्वार मे संपन हुई 7वीं यूथ नेशनल चैम्पियनशिप में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता में सहारनपुर फिजिकल एकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया।

कोच अरुण बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि यूथ स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 7वीं यूथ नेशनल चैम्पियनशिप 2026 का आयोजन 03 से 04 जनवरी 2026 को हरिद्वार में किया गया। 7वीं यूथ नेशनल चैम्पियनशिप मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सहारनपुर फिजिकल एकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व किया। सहारनपुर फिजिकल एकेडमी के खिलाड़ियों के शानदार खेल के बलबूते उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम ने अंडर 14 वर्ग और अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहराया। कोच अरुण बौद्ध ने बताया कि अंडर 14 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम में अनिकेत कुमार, अखिल, शिवांश, विनय, आमिश, गोविंद, आर्यन, अभिषेक शामिल रहे व अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतने वाली उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम में साईद, शिवम, अंशुल, आयुष, अनिरुद्ध, तनवीर शामिल रहे। जिनके शानदार खेल के बलबूते उत्तर प्रदेश की टीम ने ये उपलब्धि अपने नाम की। 
खिलाड़ियों के पदक जीतने पर विद्या ग्लोबल स्कूल, जन्धेडा समसपुर में आयोजित कार्यक्रम में कोच अरुण बौद्ध ने खिलाड़ियो की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने पिछले कई महीनों से कड़ा अभ्यास किया था। आज उनकी मेहनत रंग लाई है। उन्होने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे। कबड्डी प्रतियोगिता में पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को कोच अरुण बौद्ध, टीम कोच उवेश शर्मा (बागपत) आदि ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का सहारनपुर में हुआ आयोजन, बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा