Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने एनआरएलएम एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने एनआरएलएम एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा 

सभी बीएमएम लखपति दीदीयों द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों का अध्ययन कर अन्य दीदीयों को करें प्रोत्साहित एवं सहयोग

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में एनआरएलएम एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी।

जिलाधिकारी ने एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों के स्टार्टअप के लिए शत-प्रतिशत डिमाण्ड रेज की जाए। सीसीएल के गैप को पूरा किया जाए तथा सभी प्रकार की सखियों को लक्ष्य के अनुसार संतृप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समूह सखी एवं विद्युत सखी की प्रोग्रेस पर विशेष ध्यान दिया जाए। एक सप्ताह के अंदर सभी समूहों की लोकोस एप पर प्रोफाइल अपडेट कराई जाए। सभी बीएमएम लखपति दीदीयों द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों का अध्ययन कर अन्य दीदीयों को प्रोत्साहित करें। तथा इनके कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इस संबंध में एक सप्ताह के अंदर वन पेजर रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। लखपति दीदी के संबंध में दिए गये आंकडों को ठीक कराने के निर्देश दिए। गंगोह एवं पुंवारका के सहायक विकास अधिकारी ग्राम्य विकास को समूह की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित न करने एवं कार्यों में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मनरेगा की समीक्षा में कहा कि सामग्री और लेबर में जितना खर्च हो रहा है उसको तत्काल फीड कराया जाए। कार्यों के सत्यापन में लापरवाही होने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार मीणा, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

                         

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वच्छता के नाम पर अभद्रता बर्दाश्त नहीं- नगर निगम