मैजिक डांस एकेडमी पर डांडिया व गरबा का फ्री वर्कशॉप का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-राकेश अरोरा
मुजफ्फरनगर -मैजिक डांस एकेडमी पर डांडिया व गरबा का फ्री वर्कशॉप प्रशिक्षण बड़े ही धूमधाम, हर्ष उल्लास उमंग और उत्साह के साथ किया गया
जिसमें ग्वालियर मध्य प्रदेश से मुख्य अतिथि सिद्धि शुक्ला ने डांडिया व गरबा का प्रशिक्षण मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों को दिया जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इंजीनियर्स क्लब के सचिव इंजीनियर बसंत कुमार गोयल, अंजू अरोरा, राकेश अरोरा पत्रकार, मोहन अरोरा डांस कोरियोग्राफर, शगुन, रौनक,अनन्या, कायरा ,सुहानी,आस्था विशा चौधरी, भूमि,गुंजन, कौशिकी, कामाख्या, विधि, आरती, रिंकू वाधवा, तनु ,सुरभि, अंजली शर्मा , रुचि, मध्य प्रदेश ग्वालियर से डांडिया गरबा का मुख्य प्रशिक्षक सिद्धि शुक्ला ने मैजिक डांस एकेडमी की डांसरों को डांडिया व गरबा का प्रशिक्षण दिया डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने कार्यक्रम के सफलता के लिए सभी का आभार व धन्यवाद दिया
0 टिप्पणियाँ