डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब, सहारनपुर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
कावड़ यात्रा आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम - देवेंद्र चौहान
यूपी सरकार ने 2047 तक प्रदेश को विकसित राष्ट्र के विज़न में शामिल करने का लिया संकल्प
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक देवेंद्र चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2047 तक देश प्रदेश को विकसित राष्ट्र के विज़न में शामिल करने का जो संकल्प लिया है। वह ऐतिहासिक है और प्रत्येक वर्ग के विकास को संकल्पबद्ध है। उन्होंने कावड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर अधिकारियों के सतर्कता और जनता के सहयोग के परिणाम की प्रंशसा की।
पूर्व महानिदेशक देवेंद्र चौहान जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क के तत्वाधान में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। पूर्व डी जी पी देवेंद्र चौहान ने कावड़ यात्रा को आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम बताते हुए कहा कि लाखों शिव भक्त जब पैदल यात्रा पर निकलते हैं यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं रह जाती बल्कि पुलिस और प्रशासन के लिए समन्वय धैर्य की परीक्षा भी बन जाती है। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा को शांति सुरक्षा और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया है वह अधिकारी और जनता के सहयोग का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यात्रा से हमें सीख मिलती है कि संगठित प्रयास और आपसी भाईचारे से हर बड़ी चुनौती को सफलता में बदला जा सकता है। उन्होंने पुलिस कार्य शैली की सफलता के लिए सिपाही को महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि पुलिस और राजनीति में समन्वय होना चाहिए क्योंकि राजनेताओं के बल पर ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। पूर्व डीजीपी देवेंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रदेश को कार्य करने वाला मुख्यमंत्री मिला है। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बुनियादी ढांचे और सुशासन के मामले में देश में उदाहरण बन चुका है । उन्होंने प्रदेश के कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में प्रशासन और पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है बल्कि विकास की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।पूर्व डीजीपी देवेंद्र चौहान ने जनपद में अपने कार्यकाल संस्मरण की याद ताजा करते हुए कहा कि उन्हें जनपद से बेहद लगाव है और कभी भी वह सहारनपुर प्यार में स्नेह को नहीं भूल सकते। उन्होंने डीपी सी न्यूज़ नेटवर्क को पत्रकारिता क्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि यह नेटवर्क बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपने भूमिका का निर्वहन करते हुए जनता तक जानकारी तुरंत पहचाने का कार्य कर रहा है जो जिले में विश्वास की पहचान बन चुका है ।मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि कावड़ यात्रा कुशल संपन्न कराने में जनपद एक मिसाल बन चुका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की सुरक्षा और सेवा को हमेशा सर्वोपरि रखें किसी दबाव या पक्षपात से बचते हुए अपने कार्यों को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी ईमानदार और कर्तव्य निष्ठ होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारियों के मनोबल और धैर्य के बल पर ही यह कार्य सफलतापूर्ण संपन्न हुआ है। डीपीसी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कावड़ यात्रा में पुलिस कार्य शैली की सरहना की। डीपीसी के चेयरमैन जावेद साबरी ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा और प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाएगा।इससे पूर्व पूर्व डीजीपी देवेंद्र चौहान सांसद हरेंद्र मलिक, नगर विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, डीपीसी के चेयरमैन जावेद साबरी, डीपीसी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की। डीपीसी जिलामंत्री अबूबकर शिब्ली ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया।इस दौरान सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक राजीव गुंबर, विधायक देवेंद्र निम, विधायक मुकेश चौधरी, भाजपा नेता अभय राणा, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व विधायक नरेश सैनी, ननौता नगर पंचायत अध्यक्ष अफजल खान, एएसपी मनोज यादव, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, जिला सूचना अधिकारी दिलीप गुप्ता और शहर काजी नदीम अख्तर पूर्व मंत्री सरफराज खान उद्योगपति सुधाकर अग्रवाल सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।जिले के अधिकारियों को कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने पर सम्मानित किया अधिकारियों में सागर जैन (एसपी देहात), व्योम बिंदल (एसपी सिटी), सिद्धार्थ वर्मा (एसपी ट्रैफिक), मनोज यादव (एएसपी), मुनीश चंद्र (सीओ प्रथम), अभितेष सिंह (सीओ देवबंद), अमित कुमार श्रीवास्तव (सीओ सहारनपुर), रूची गुप्ता (सीओ), शैलेंद्र गौतम (सीओ अपराध शाखा), अशोक सिसोदिया (सीओ नकुड़), प्रिया यादव (सीओ सदर), प्रताप सिंह (चीफ फायर ऑफिसर) के साथ सभी थाना प्रभारी भी शामिल रहे। संजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना जनकपुरी, रोजंत त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना मंडी, अमित तोमर प्रभारी यातायात पुलिस, नरेंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना देवबंद, सुनील नागर प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर, कपिल देव प्रभारी निरीक्षक थाना सदर, हृदय नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कुतुबशेर, विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सरसावा, नेमचंद सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, सत्येंद्र नागर प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर मनिहारान, सुवे सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, , जावेद खान प्रभारी निरीक्षक सहारनपुर क्राइम शामिल रहे।इसके अलावा जिला सूचना अधिकारी दिलीप गुप्ता और दिल्ली से आए नौशाद खान को भी विशेष सम्मान दिया गया।कार्यक्रम में डॉ अनुपम मलिक डॉ पंकज खन्ना , डॉ आर एस त्यागी , डॉ करण सैनी , डॉ मनीष खान , आदेश सिसोदिया प्रिंसिपल डी पी एस स्कूल , संजीव जैन प्रिंसिपल पाइनवुड , एमपी सिंह चावला समाजसेवी , रवि सैनी समाजसेवी हेम सिंह राणा भाजपा नेता व्यापारी नेता , प्रोफेसर बीके शर्मा , अमित गर्ग केतन विरमानी , के एल अरोड़ा , गौरव गाबा , मसूद बदर , कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान , पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस मुजफ्फर तोमर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी पार्षद दिग्विजय सिंह चौहान इमरान सैफी , फहाद सलीम कलीम अहमद , अब्दुल खालिक एहसान मलिक , नदीम अंसारी , डॉक्टर खुर्शीद आलम , मोहर्रम अली पप्पू मोहतसिन , परवेज मलिक , एहसान कुरैशी आजाद समाज पार्टी , फुरकान मलिक समाजसेवी , इमरान बैटरी , खालिद मलिक , गुलाम रब्बानी , पत्रकार मनोज मिड्ढा, डॉक्टर राव मुस्तकीम , जकरिया खान , सुरेश कुमार , धर्मेंद्र अनमोल , दीपक अरोड़ा , जिया अब्बास जैदी , डॉक्टर शाहिद जुबेरी , अब्बास जैदी, श्रवण शर्मा , सुरेंद्र अरोड़ा अरविंद टेबक , सोहेल खान , शमीम मंसूरी , दिनेश पुंडीर मोहम्मद मुकर्रम अली , शहजाद सिद्दीकी , सुनील चौधरी , मनसब अली , परवेज , अजय कुमार बबली ,राव शमीम , सोनू राणा , सरदार कुलदीप सिंह , जसबीर यादव , खुर्शीद आलम , धीरज चौधरी , सोनू कुरेशी , तहरीर अब्बास जैदी , अभय सिंह , नदीम निजामी , नदीम अहमद , कुलदीप कुमार सहित कई पत्रकार एवं गण मान्य लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ