बाढ़ पीड़ितों के लिए पंजाब पहुंची राहत सामग्री
रिपोर्ट आरिफ खान
नकुड -पंजाब में आई भयंकर बाढ़ में डूबे गांव में सहायता पहुंचाने हेतु ग्रामीणों के सहयोग से राहत सामग्री से भरी दो गाड़ियां बाढ़ पीड़ितों के लिए पंजाब भेजी गईं।गाड़ियों को अंबेहटा के चेयरमैन प्रतिनिधि एडवोकेट नईम अहमद ग्राम प्रधान ओमपाल सहित जिम्मेदार लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पंजाब में आई बाढ से बेघर हुए लोगों के लिए लगातार राहत सामग्री भेजी जा रही है।इसी को देखते हुए ग्राम खेड़ा अफगान से सर्व समाज के प्रयासों से दो गाडियों में राहत सामग्री पंजाब के लिए भेजी गई। इन वाहनों में बाढ़ पीड़ितों के लिए सूखा राशन, तिरपाल, दवाइयां, पानी की बोतलें, सूखे दूध के पैकेट, चप्पल जूते, चटाइयां,सहित लगभग 35 और अन्य आवश्यक वस्तुएं भरी हुई थीं।पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए सर्व समाज के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।शायद ही ऐसा कोई घर हो जिसने राहत सामग्री में सहयोग न किया हो। सामग्री इकट्ठा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने राहत पीडितों के लिए दुआएं मांगी वही हिंदू समाज के लोगों ने मंदिर में प्रार्थनाएं की।इस मौके पर एम एस मलिक ने कहा कि जनता के सहयेाग से राहत सामग्री भेजी गई है।आगे भी इसी तरह से पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में बाढ़ से पीडित लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर उमर खान, नितिन सैनी,आमिर खान,नाजिम प्रधान, अर्शी शफीक,संजय कुमार, अब्दुल्ला खान, इशरत खान, शहजाद अहमद, शाहरुख अंसारी, सादान अंसारी, हिमांशु पाल, डॉक्टर राशिद महबूब, शमीम अली,खालिद मलिक, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ