Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं होगी।सम्पूर्ण विकास कराना हमारा उद्देश्य-कुलदीप बालियान

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं होगी।सम्पूर्ण विकास कराना हमारा उद्देश्य-कुलदीप बालियान

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान कुलदीप बालियान ने कहा कि क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास और जनता को आवश्यक सुविधाएं देना ही हमारा लक्ष्य है।निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।

चेयरपर्सन प्रतिनिधि व नगर पंचायत ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान पीएबनी कॉलोनी पहुँचे और वहाँ चल रहे निर्माण कार्य का जायज़ा लिया।निर्माण सामग्री को भी परखा।कॉलोनी वासियों से बातचीत की और उनसे सुझाव भी लिए।कुलदीप बालियान ने कहा कि हमारा मक़सद क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास कराना है।जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।जहाँ जहाँ ज़रूरत होगी वहाँ पर सभी आवश्यक कार्य कराए जाएँगे।कुलदीप बालियान ने कहा कि हमारा सामूहिक उद्देश्य अपने नगर को खूबसूरत नगर बनाना होना चाहिए ताकि हमारा नगर एक मिसाल बने।इस दौरान रविंद्र चौधरी, सभासद आफताब मलिक,दिगम्बर सिंह,अनवर अली,मतलूब सहित कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वावधान में मनाया गया शहीद अब्दुल हमीद का शहीदी दिवस