Ticker

6/recent/ticker-posts

परंपरागत खेलों की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

परंपरागत खेलों की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह से पूर्व दीक्षाउत्सव पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव के प्राथमिक विद्यालय के मध्य परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चो ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियो के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

आयोजन सचिव डॉक्टर संदीप गुप्ता ने बताया कि सरस्वती इंटर महाविद्यालय पुवारका में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विमला ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपरा से जुड़े रहना चाहिए और यह खेल आयोजन इसी को लेकर किया गया है और इससे यह पता चलता है कि हमारे खिलाड़ी कितने उत्साहित है। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग  में बोरी कूद में प्रथम स्थान पर श्रद्धा प्राथमिक विद्यालय हलालपुर, द्वितीय स्थान पर अविका प्राथमिक विद्यालय पुवारका, तृतीय स्थान पर पलक प्राथमिक विद्यालय उग्राहु रही। शटल रन में महकशा प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम, श्रद्धा प्राथमिक विद्यालय हलालपुर ने द्वितीय, आसना प्राथमिक विद्यालय पुवारका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टापू में राधिका प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम, निहारिका प्राथमिक विद्यालय हलालपुर ने द्वितीय व इकरा प्राथमिक विद्यालय गदेवड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो खो में प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय गदेवड़ा ने द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पुवारका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
बालक वर्ग की प्रतियोगिता में बोरी कूद में हैदर अली प्राथमिक विद्यालय गदेवड़ा ने प्रथम, वंश प्राथमिक विद्यालय पुवारका ने द्वितीय, रितेश प्राथमिक विद्यालय पुवारका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो खो में प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय पुवारका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कंचे में अलहम प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम, कृष्णा प्राथमिक विद्यालय पुवारका ने द्वितीय, रितेश प्राथमिक विद्यालय पवारका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शटल रन में सिद्धार्थ प्राथमिक विद्यालय उग्राहु ने प्रथम, ईशान प्राथमिक विद्यालय गदेवड़ा ने द्वितीय, अकदश प्राथमिक विद्यालय हलालपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष डॉ सुशील पुंडीर ने कहा कि परंपरागत खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों में एक ऊर्जा का संचार हुआ है सब खिलाड़ी तथा दर्शक इस ऊर्जा से और उत्साहित होंगे। प्रतियोगिता में सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वि त्रिवेदी, विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, विवेक पुंडीर आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में मनीष कुमार, अंशुल कुमार, लाल धर्मेंद्र प्रताप, अनुज कुमार, साहिल, जॉर्ज वेल, निशु, सरिता प्रजापति, सुमन, शुभम पांचाल, नवीन शर्मा शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन आयोजन सचिव डॉक्टर संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वावधान में मनाया गया शहीद अब्दुल हमीद का शहीदी दिवस