विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर गुरू नानक इण्टर कॉलेज मे हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रवीण कुमार के निर्देशानुसार व नोडल अधिकारी के र्निदेशन में गुरू नानक इण्टर कॉलेज मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्धघाटन नोडल अधिकारी शिवांका गौड द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
नोडल अधिकारी शिवांका गौड ने बताया कि कार्यशाला का उददेश्य समाज में आत्महत्या जैसी अवांछनीय धटना को रोकना तथा युवाओं के बेहतर भविष्य का र्निमाण करना है। उन्होने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने हेतु तथा आत्महत्या जैसी अप्रिय घटनाओं को कम करने तथा मानसिक बीमारी का उचित उपचार हेतु जानकारी प्रदान करने हेतु इस कार्यशाला मनोचिकित्सकीय कार्यकर्ती अंशिका सिहं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित भ्रातिंयो व तथ्यो का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पर चर्चा की गयी तथा जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या कोई सामान्य घटना नही है बल्कि यह अवसाद / डिप्रेशन की चरम स्थिति है जिसमे व्यक्ति अपने अनमोल जीवन को समाप्त करने की योजना करता है या अंजाम देता है। उन्होने बताया कि अवसाद के लक्षण जैसे कि नींद न आना, मन का उदास या मायूस रहना, काम मे मन न लगना, निराशावादी विचार आना तथा आत्महत्या का विचार आना आदि समस्या होने पर इसकी अनदेखी न करे तथा इसके इलाज के लिये तुरंत मन-कक्ष में सम्पर्क करे। कार्यशाला मे जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त समस्या होने पर एस०बी०डी० जिला चिकित्यालय, सहारनपुर में मन-कक्ष कमरा नं0 34ए में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार में सम्पर्क करें तथा टेलीमानस हेल्पलाइन नं0 14416 या 1800-891-4416 पर सम्पर्क करे जोकि पूरी तहर से निःशुल्क व 24 घंटे उपलब्ध होने वाली सेवा है जहाँ विशेष टीम द्वारा विभिन्न मानसिक समस्याओं हेतु परामर्श प्रदान किया जाता है।कार्यशाला में 250 विधार्थियो ने प्रतिभाग किया तथा विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्य ने उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ