Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वावधान में मनाया गया शहीद अब्दुल हमीद का शहीदी दिवस

शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वावधान में मनाया गया शहीद अब्दुल हमीद का शहीदी दिवस

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -सन 1965 के युद्ध में पाकिस्तान के दाँत खट्टे करने वाले वीर शहीद अब्दुल हमीद के शहीदी दिवस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, समिति अध्यक्ष पंकज शर्मा एडवोकेट एवं सचिव मुरसलीन उर्फ मध्धा समेत अन्य अनेक गणमान्य क्षेत्रवासियों ने उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद ने भारत की रक्षा करते हुए जो शहादत दी उसे भूलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद भारत मां के सच्चे सपूत थे। उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को शहीद वीर अब्दुल हमीद के आदेर्शांे को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं सचिव मुरसलीन मध्धा ने संयुक्त रूप से कहा कि 1965 में खेमकरण सैक्टर में भारत-पाक युद्ध के दौरान वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के आठ पैटर्न टैंक ध्वस्त कर पाक को मुंहतोड़ जवाब देकर भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली ने कहा कि देश प्रदेश की भाजपा सरकार के युवाओं को बेरोजगार करने, सरकारी विभागों को उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रखने का समय है, परन्तु शहीद वीर अब्दुल हमीद का शहीदी दिवस मनाने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया आज भारतीय जनता पार्टी के एजेन्ट के रूप में कार्य कर आम जनता की आवाज को दबाने में लगी है।इससे पूर्व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली , पूर्व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा एवं समिति अध्यक्ष पंकज शर्मा व सचिव मुरसलीन मध्धा ने नया चिलकाना रोड स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक पर संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर गुलशेर अलवी, शहजाद इदरीसी, याकूब, जुल्फकार, हाजी हमीद, गुलाब, फुरकान उर्फ लाला, सलमान, सद्दाम, समेत क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वावधान में मनाया गया शहीद अब्दुल हमीद का शहीदी दिवस