जीवन में खुशहाली के लिए पौधों का संरक्षण आवश्यक- महापौर
एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत महापौर ने किया दिल्ली रोड पर पौधारोपण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि मानव जीवन में खुशहाली के लिए पौधों का रोपण और उनका संरक्षण उतना ही आवश्यक है जितना धन और अन्य भौतिक संसाधन। बढ़ते औद्योगिकीकरण और शहरीकरण के बीच यह आवश्यक हो गया है कि बडे़ पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाए। पेड़ हमारे जीवन के ऐसे साथी है जो हमें कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते है।
महापौर डॉ. अजय कुमार आज शाम दिल्ली रोड स्थित अमृत सरोवर के निकट ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करने के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जकरांडा और गुलकाशिया आदि के पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत नगर निगम लगातार महानगर में पौधारोपण करा रहा है। पौधारोपण से ही वातावरण को कार्बन न्यूट्रल कर शुद्ध प्राण वायु प्राप्त की जा सकती है।इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक अमित पाण्डेय ने भी पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति केे संतुलन को बनाये रखना है तो वृक्षारोपण अभियान को बढ़ाना होगा। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि पौधे जीवन का आधार है। पौधों के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। कार्यक्रम में उद्यान प्रभारी व सहायक नगरायुक्त जे पी यादव भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ