गुरुजी की भावना में बहने वाली गंगा में डुबकी लगाना सौभाग्य की बात-एसडी गौतम
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में निर्माणाधीन सतगुरु रविदास आश्रम देवला में सत्संग कर सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का प्रकट उत्सव मनाया गया।
महात्मा इंद्रपाल दास व महात्मा राजबीर दास ने सभी को निहाल करते हुए कहा कि संतों की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सतगुरु समनदास जी महाराज का मानव समाज पर बड़ा उपकार है। जिनके द्वारा दी गई शिक्षाओं पर चलकर आज समाज तरक्की कर रहा है, उन्होंने सभी से संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते हुए उन्होंने सभी से गंदे खान पान से दूर रहने की बात कही। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पत्रकार एसडी गौतम ने संतो व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के समतावादी मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने करोड़ों मानव जीवो को गंदे खान पीन से छुड़ाकर सत्य का मार्ग दर्शाया है।गुरुजी का पावन अवतार गांव लाख जिला शामली में माता लक्ष्मी जी पिता फूलसिंह जी के यहां हुआ था, उन्होंने सभी से गुरुजी की भावनाओं में बहने वाली गंगा में डुबकी लगाने की बात कहते हुए मिशन से धोखा करने वालों आस्तीन के सांपो से सावधान रहने की बात कही। कार्यक्रम में महा सतीश दास खरखड़ी, महा. रामकुमार दास व सागर समनदासिया ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की उपाध्यक्षता महात्मा इंद्रपाल दास व संचालन मूलचंद चौहान ने किया। कार्यक्रम आयोजक महात्मा राजबीर दास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी से गुरुमार्ग पर चलने की बात कही। इस दौरान महा. भूपेंद्र दास, महा. रविकुमार, महा. राजू दास, राकेश पहलवान, अंकित कोलकी, सनवीर, रामसिंह, बृजपाल, निर्मलदास, नाथीराम, सतेंद्र, प्रदीप दास, बलबीर सिंह, व भावना सिंह, छवि, तानिया, गीता व रेखा समेत सैकड़ों अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ