कंसलटेंट व निर्माण कार्य करा रही कंपनी को नोटिस के निर्देश
नगरायुक्त ने किया सीएम ग्रिड के तहत सड़क निर्माण का निरीक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरि आज हकीकत नगर में सीएम ग्रिड के तहत सड़क निर्माण कार्य के दौरान यह देखकर हैरान रह गए कि उनके निरीक्षण के समय न तो कंसलटेंट कंपनी का कोई सदस्य वहां मौजूद है और न निर्माण कार्य कर रही कंपनी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी वहां मौजूद है। कंपनी का साइट आफिस भी वहां नहीं है। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए सीएम ग्रिड की कंसलटेंट कंपनी एएनवी तथा सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी डीएवी को नोटिस भेजने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त शिपू गिरि आज दोपहर निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ सीएम ग्रिड के तहत कलक्ट्रेट तिराहे से लेकर हकीकत नगर होते हुए दीवानी तिराहे तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। नगरायुक्त ने तपती दोपहरी में करीब पौन घंटा सड़क पर खडे़ होकर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व उसके अन्य स्टाफ से नक्शा, प्रोजेक्ट डिजाइन व प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ जानकारी ली। अनुबंध के अनुसार अभी तक क्या-क्या काम हो जाना चाहिए था, और कितना हुआ है,इसकी जानकारी ली। उन्होंने मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चन्द व अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वे यह देख लें कि मानक के अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं तथा कितना कार्य हुआ है। नगरायुक्त ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के प्रबंध निदेशक से फोन पर बात कर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कैसे काम होगा ? न तो साइट पर काम करने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य स्टाफ की क्वालिफिकेशन अनुबंध के अनुसार है और न पर्याप्त उपकरण हैं। उन्होंने सीवर पाइप व सीवर मेनहॉल बनाने, नालों के निर्माण आदि के सम्बंध में भी जानकारी ली। क्षेत्र के पार्षद अमित त्यागी ने सड़क के किनारे रखे ट्रांस्फार्मर की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में फुटपाथ कैसे बन सकेगा। इस पर नगरायुक्त ने ट्रांस्फार्मर पिलरों पर रखने के निर्देश दिए। पार्षद के अलावा क्षेत्र के अनेक दुकानदारों ने नगरायुक्त का ध्यान सड़क ऊंची उठने से नीचे हो गयी दुकानों की ओर दिलाते हुए समाधान कराने की मांग की। इस पर नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता निर्माण व जीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल से इस समस्या के समाधान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का बड़ा प्रोजेक्ट है, इसे गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कोई कार्य अधोमानक स्वीकार नहीं किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ