अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाये विश्वकर्मा समाज
राजनीति के बल पर ही अपने अधिकार हासिल कर सकता है कोई भी समाज
रिपोर्ट सुधीर सौहल
सहारनपुर- धीमान कल्याण महासभा के तत्वाधान में आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोह मे विश्वकर्मा समाज से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने व राजनीति में सक्रिय भागीदारी करने का आहवान किया गया
स्थानीय सर्किट हाउस रोड विश्वकर्मा चौक स्थित महावीर धर्मशाला में आयोजित विचार गोष्ठी व विशाल भंडारा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरविधायकराजीव गुंबर, जे वी जैन कालज के पूर्व प्राचार्य डा० विनोद कुमार, महासभा के संस्थापक डा. के. पी. सिह व कार्यक्रम संयोजक बोधराम धीमान ने संयुक्त रूप से भगवान विश्वकर्मा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक राजीव गुंबर व युवा भाजपा नेता अभय राणा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को कला कौशल का ज्ञान देकर मानव जाति का कल्याण किया उन्होने कहा कि विश्वकर्मा समाज अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाये ताकि समाज का विकास हो सकेजे वी जैन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा०विनोद कुमार ने कहा कि हमे अपने प्राचीन गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर समाज उत्थान की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता हैमहासभा के संस्थापक डा. के पी. सिंह धीमान व अध्यक्ष प्रजेश शर्मा ने कहा कि राजनीति एक ऐसी चाबी है जिसके बल पर सभी अधिकार हासिल हो सकते है इसलिए समाज एकजुट होकर राजनीति में सक्रिय भागीदारी करे कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन,पार्षद मयंक गर्ग, संयोजक बोधराम धीमान, सहकारी समिति के चैयरमैन जयपाल धीमान ,नरेश धीमान भगवानपुर, मास्टर चंद्रपाल धीमान हरिद्वार,इंजी.ए के. शर्मा,मा. श्यामलाल धीमान, प्रकाश चंद्र, सुखबीर धीमान, हर्ष धीमान, रविन्द्र फौजी छुटमलपुर, महेन्द्र धीमान लक्सर,आदेश देहरादून आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य मोहन लाल व संचालन दुष्यन्त कुमार ने किया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सोहल,राजेश जोहरी, हेमन्त अरोरा,सरोज शर्मा, डॉ अनुज पटनी, डॉ पवन धीमान, डा. प्रमोद विश्वकर्मा, डा. सतीश धीमान, सतीश प्रधान, लोकेश धीमान, राहुल धीमान, बलवीर धीमान,मास्टर बिजेंद्र सिंह पटनी,मोहन कुमार,मदन धीमान लखनौती, हिमांशु सोहल, डा. विनोद कुमार, डा. नरेन्द्र धीमान आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ